Loading...
Welcome To Hakim Mukut Lal Higher Secondary School
Message From Manager


मैंने दिनांक 30-09-2001 को भगवती शिक्षा परिषद समिति संभाग में प्रबन्धक हकीम मुकुट लाल उǔचतर माध्यमिक विद्यालय बुलन्दशहर पद पर पदभार ग्रहण किया। मुझे गर्व है कि मैंने इस संभाग में प्रबन्धक के रुप में एक लम्बें समय तक कार्य किया है। अपने व्यक्गित अनुभव एवं प्रतिपुष्टि के आधार पर इस निष्कर्ष पर पहंुचा हूँ कि इस संभाग के शिक्षक अत्यन्त प्रतिभासम्पन्न है तथा यहां के विघार्थी अद्भुत क्षमता से परिपूर्ण हैं। मेरे इस कथन मेें कोई अतिश्योक्ति नहीं है कि हकीम मुकुट लाल उǔचतर माध्यमिक विद्यालय बुलन्दशहर जनपद में अध्ययन-अध्यापन की उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते हुए भगवती शिक्षा परिषद के उत्कृष्टता संभागों में से एक है। मैं भगवती शिक्षा परिषद बुलन्दशहर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अपने संभाग के साथियों के कार्य के प्रति हदय से समपर्ण एवं सतत् सहयोग का आहवान करता हूँ। मेरा ऐसा मानना है कि प्रधानाचार्यों की कार्य योजनाएं संस्था के बहुआयामी विकास की दिशा निर्धारित करती हैं। प्रधानाचार्य के सक्रिय साहादपूर्ण सतत् प्रयास जो छात्र हित में उनकी संवेदनाओं एवं उनके प्रति स्नेह तथा अभ्युदय एवं विकास के लिए किए जाते है। छात्रों की सुरक्षा संरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें शैक्षिक वातावरण प्रदान करने में सहायक होते है। किसी भी युद्ध की विजय पताका फहराने का श्रेय केवल सेनापति को ही नहीं जाता बल्कि युद्ध के लिए कृतसंकल्प साहसी योद्धा एवं युद्ध में प्रयुक्त सामग्री भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। मुझे दृढ़़ विश्वास है कि इस अपनी समर्पित सामूहिक कार्ययोजना के बल पर न केवल शैक्षिक उत्कृष्टता के मापदण्डों का ही आलिंगन करेंगे अपितु विद्यालय परिवेश को सुरक्षात्मक सुदृढ़ कवच भी प्रदान करेंगे। उपलबध संसाधनों एवं आधारभूत विद्यालयी व्यवस्थाओं का अधिकतम उपयोग करते हुए विद्यार्थियों का बहुमुखी विकास करना हमारी वरीयता है। हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर विद्यालय को सुरम्य, सुरक्षित एवं अध्यावासायी परिवेश प्रदान करना है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि विद्याथी जीवन की रक्षा हमारी सर्वोपरि प्राथमिकता होगी जिसके लिए समस्त स्टाफ सदैव कृतसंकल्प एवं कटिबद्ध होगा। मैं प्रधानाचार्य एवं स्टाफ साथियों का विशेष रूप से ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होनें वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते कठिन परिस्थितियों में विद्यालय के लिए अत्यंत त्याग भावना एवं समर्पण के साथ विद्यालय सेवा की है। आज भी विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं संरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक महामारी की चेतावनी एवं दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का पूर्ण निर्वहन कर रहे हैै। आपके प्रयास सुफलित एवं सफल हो ऐसी मेरी शुभकामना है।

सुरेश चन्द्र गर्ग ( प्रबन्धक )
हकीम मुकुट लाल उ0मा0 विद्यालय बुलन्दशहर
 

Important Links